केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुसलमानों को आगाह करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए मुसलमानों को न केवल धोखे में रखा बल्कि धोखा भी दिया है.
कुर्कीबाजार में स्टील प्रोसेसिंग फैक्ट्री के शिलान्यास के अवसर पर इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार मुलसमानों को सपने दिखाकर गुमराह करती आई है जबकि वास्तविकता यह है कि सपा ने ही सबसे ज्यादा धोखा मुसलमानों को ही दिया है.
सीरियल ब्लास्ट के मामले में आरोपित खालिद की मौत का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने रिहा करने बजाय जहर देकर मार डाला जबकि इस ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों की फर्जी गिरफ्तारी की न्यायिक रिपोर्ट अगस्त 2012 में ही आ चुकी थी लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया.
वर्मा ने कहा कि मुसलमानों के हितों का दंभ भरने वाली समाजवादी पार्टी की बीजेपी से गहरी दोस्ती है और सपा हमेशा बीजेपी का भय दिखाकर मुसलमानों का वोट हासिल करती रही है. वर्मा ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण के बीच गहरे संबंध हैं.
बेनी प्रसाद वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि जिसने हजारों लोगों का नरसंहार किया वो बीजेपी का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है.
नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस से मुक्ति और सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने संबंधी बयानों पर चुटकी लेते हुए इस्पात मंत्री ने कहा कि मोदी जिनकी प्रतिमा लगाने की बात कर रहे हैं, शायद उन्हें मालूम नहीं उन्ही सरदार पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर सभी लोगों को जेल में डाल दिया था.
वर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष 72 हजार टन का उत्पादन करने वाली जिस स्टील फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया है, उससे न केवल अम्बेडकर नगर बल्कि सीमावर्ती जनपदों के विकास के रास्ते भी खुलेंगे और हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
वर्मा ने कहा कि इस्पात मंत्रालय के सभी कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन लगभग 12 करोड़ रुपये उत्तराखंड में आई भीषण तवाह के आपदा कोष में देंगे और इसके अलावा 5 करोड़ रुपये इस्पात मंत्रालय की तरफ से भी दिया जायेगा.