समाजवादी पार्टी पर ताजातरीन हमला करते हुए केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा.
मुलायम के कथित रूप से ‘आतंकवादी संपर्क’ होने का बयान दे कर हाल ही में बवाल खड़ा करने वाले बेनी ने कहा, ‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसमें से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम भाजपा को दस से ज्यादा सीटें नहीं जीतने देंगे. बहनजी (मायावती) 36 सीटें जीतेंगी. और जिनके बारे में (सपा) आप बात कर रहे हैं वे सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएंगे. उनका जनाजा निकल जाएगा.’ बेनी से अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में विभिन्न दलों की संभावनाओं के बारे में सवाल किया गया था.