scorecardresearch
 

गोधरा के हत्यारे को पीएम बनायेंगे या शहीदों के चिराग राहुल गांधी को, बोले बेनी प्रसाद वर्मा

सियासी बदजुबानी की नई मिसाल पेश की है केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने. उन्होंने इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी को हत्यारा बताया है.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

सियासी बदजुबानी की नई मिसाल पेश की है केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने. उन्होंने इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी को हत्यारा बताया है.

Advertisement

यूपी के गोंडा में सोमवार को बेनी प्रसाद वर्मा एक स्टील फैक्ट्री के शिलान्यास के अवसर पर आये थे. उन्होंने भारी भीड़ के बीच में इशारे-इशारे में कहा कि बीजेपी हत्यारे को प्रधानमंत्री के लिए उमीदवार बनाने जा रही है. अभी उनके यहां लड़ाई है. हमारे यहां शहीदों के चिराग राहुल गांधी को मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के लिए तय कर दिया है. अब आपको तय करना है कि गोधरा के हत्यारे को पीएम बनायेंगे या शहीदों के चिराग राहुल गांधी को.

बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'बीजेपी की योग्यता क्या है? जिसने कत्लेआम करवाया है. धार्मिक भावनाओं को भड़का कर वह प्रधानमंत्री होगा उनके यहां. चुनना आपको है... हत्यारा चुना जाये कि सद्भावना का प्रतीक गांधी नेहरु का परिवार. सोनिया जी प्रधानमंत्री बन सकती थीं पर त्याग दिया. इंदिरा व राजीव शहीद हो गये देश के लिए. शहीद के परिवार के चिराग राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने या गोधरा का हत्यारा प्रधानमंत्री बने, यह आपको तय करना है. हमने संकल्प लिया था दो साल पहले, अब मनमोहन सिंह ने भी हमारी बात मान ली है. फैसला आपको करना है, जैसा फैसला करोगे वैसा नतीजा मिलेगा.'

Advertisement

उन्होंने मुलायम सिंह पर भी कटाक्ष किया कि उनसे एक प्रदेश संभाला नहीं जा रहा है. वह हिन्दू-मुसलमान को लड़ा कर वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं. खजाने को लूट रहे हैं. उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement