अपने बयानों के कारण विवाद में फंसने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की मानें तो मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी की जगह जेल में है, सरकार में नहीं.
सपा प्रमुख के बारे सवाल पूछे जाने पर बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'मुलायम सिंह बीजेपी से मिलकर नरसंहार करा रहे हैं. यूपी जल रहा है. केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. राज्य बर्बाद हो रहा है. मुलायम सिंह की सरकार यूपी को लूट रही है.'
राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अगर मैं सत्ता में रहता तो ऐसा कर देता. मोदी और मुलायम सिंह जैसे लोगों की जगह सरकार में नहीं है बल्कि उनकी जगह जेल में है.'
यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. औद्योगिक विकास बिल्कुल नहीं है. विकास ठप है, बेरोजगारी चरम पर है. यूपी सरकार नकारा है. कुछ नहीं कर रही.'
राहुल के दबाव में अध्यादेश पर फैसला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'अभी गुजरात सरकार में एक मंत्री हैं जिनको तीन साल की सजा हो चुकी है.पर वे अपने पद पर बने हुए हैं. राहुल जी अपराध मुक्त राजनीति कर रहे हैं और मोदी अपराधियों को अपनी कैबिनेट में जगह दे रहे हैं.अच्छा है कि राहुल गांधी ने हमें रास्ता दिखाया. हम लोगों की आखें खोल दी. मोदी और बीजेपी को भी रास्ता दिखा दिया. सरकार की आंखें खोलकर राहुल जी ने तो बहुत अच्छा काम किया.'