रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने सामाजिक आर्थिक विकास क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि नयी दिल्ली और मास्को के बीच संबंध बिना शर्त विदेश नीति की प्राथमिकता है.
बढ़ा है भारत का रुतबा
मेदवेदेव ने 63वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे अपने संदेशों में नयी दिल्ली के साथ सामरिक एवं दोस्ताना संबंध बनाने संबंधी विदेश नीति की प्राथमिकताओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत ने सामाजिक आर्थिक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है तथा वह दुनिया के प्रमुख देशों की कतार में शामिल हो गया है.
प्रतिभा पाटिल का रूस में इंतजार
मेदवेदेव ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेजे संदेश में कहा कि भारत के साथ सामरिक और मित्रतापूर्ण संबंध बिना किसी शर्त के विदेश नीति की प्राथमिकता में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपकी सितंबर में होने वाली यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’’