scorecardresearch
 

सानिया-शोएब की शादी पर लगा करोड़ों का सट्टा

मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजों के रिश्ते के बारे में तो सुना होगा आपने लेकिन यहां मैरिज-फिक्सिंग पर हो रही है सट्टेबाजी. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी पर मुंबई औऱ दिल्ली से लेकर लाहौर औऱ कराची तक सट्टेबाजी हो रही है.

Advertisement
X

मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजों के रिश्ते के बारे में तो सुना होगा आपने लेकिन यहां मैरिज-फिक्सिंग पर हो रही है सट्टेबाजी. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी पर मुंबई औऱ दिल्ली से लेकर लाहौर औऱ कराची तक सट्टेबाजी हो रही है.

Advertisement

आयशा सिद्दीकी के साथ शोएब के रिश्ते को लेकर उठे विवाद के बाद ये सवाल हर कोई पूछ रहा है कि सानिया और शोएब की शादी हो पाएगी या नहीं, औऱ इस हाइप्रोफाइल शादी को लेकर फैले इसी असमंजस का फायदा उठा रहे हैं सट्टेबाज. शोएब औऱ सानिया की सादी होगी या नहीं इस सवाल पर सट्टा बाजार गर्म है. भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैरिज-फिक्सिंग पर सटोरिए लाखों-करोड़ों का दांव लगा रहे हैं और सट्टा बाजार का मूड देखें तो सानिया और शोएब की शादी कमोबेश पक्की लग रही है.

शोएब और सानिया की शादी 15 अप्रैल को होगी, इस पर सट्टा बाजार का भाव 25 पैसे का है. यानी एक रूपये लगाने वाले को मिलेंगे सवा रुपये. जबकि इस शादी के टूटने का भाव है 3.50 पैसे. यानी अगर कोई शादी के टूटने के नाम पर 1 रुपया लगाता है तो उसे मिलेंगे 3.50 पैसे.

Advertisement

जाहिर है आज की तारीख में सटोरियों की नजर में विवादों के बावजूद सानिया औऱ शोएब की शादी टूटने के आसार नहीं के बराबर हैं. हालांकि 15 अप्रैल तक सट्टा बाजार में सानिया और शोएब की शादी के भाव में काफी उतार-चढाव हो सकता है और वो इस बात से तय होगा कि आयशा सिद्धीकी और शोएब मलिक की जंग क्या रूप अख्तियार करती है.

शोएब औऱ सानिया की शादी के सवाल पर सट्टा बाजार सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी गर्म है क्योंकि इस शादी को लेकर दोनों ही मुल्कों में लोगों में खासी उत्सुकता है और दोनों मुल्कों में सटोरियों का नेटवर्क एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement