scorecardresearch
 

अब नहीं खुलेगा नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर कोई शैक्षणिक संस्थान

देश के शिक्षा जगत में अब उन नए नामों को जगह देने की बात की जा रही है जो अब तक गुमनाम थे या जिनकी चर्चा बाकियों के मुताबिक कम रही है. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी ऐसे ही कुछ गुमनाम शख्सियतों के नाम पर अपने रिसर्च सेंटरों के नाम रखने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शिक्षा जगत में अब उन नए नामों को जगह देने की बात की जा रही है जो अब तक गुमनाम थे या जिनकी चर्चा बाकियों के मुताबिक कम रही है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी ऐसे ही कुछ गुमनाम शख्सियतों के नाम पर अपने रिसर्च सेंटरों के नाम रखने की तैयारी कर रही है. आपको बता दे कि आजादी के बाद अब तक देश के कई प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों या संस्थानों के नाम में नेहरू-गांधी परिवार के नाम ही देखे गए हैं.

अखबार के मुताबिक यूजीसी ने जिन 50 नए लोगों के नाम की लिस्ट बनाई है उनमें जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय, राजा राम मोहन राय, स्वामी विवेकानंद, अहिल्या बाई, मदन मोहन मालवीय, एस राधाकृष्णन और जाकिर हुसैन जैसे नाम शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि देश की नई सरकार अब किसी संस्थान का नाम नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर रखने के पक्ष में नहीं है.

अखबार के मुताबिक यूजीसी जल्द ही एक समिति का गठन करेगी जो ये नाम प्रस्तावित करेगी और फिर नाम पर फैसला होने के बाद उनके नाम से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का नामकरण किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि एक आरटीआई के तहत सामने आई जानकारी के मुताबिक अब तक देश में करीब 99 शैक्षणिक संस्थान ऐसे हैं जिनका नाम नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस बात को तरजीह दी थी और कांग्रेस की सरकार पर देश की कई अन्य बड़ी शख्सियतों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement