scorecardresearch
 

डायबिटीज की आयुर्वेदिक दवा दुनिया की Top 20 दवाओं में शामिल

इस उपलब्धि पर सीएसआईआर ने तो संतोष जताया ही है लेकिन सीएसआईआर के फार्मूले पर इस दवा का उत्पादन करने वाले एमिल फार्मा के चेयरमैन के के शर्मा ने कहा कि आधुनिक मानकों के मुताबिक आयुर्वेद की ये चमत्कारिक दवा तैयार करने का सेहरा सीएसआईआर के वैज्ञानिकों और उनकी अथक मेहनत को जाता है. यानी आयुर्वेद के फार्मूलों का अनुसंधान किया जाए तो और भी चमत्कार संभव हैं.

Advertisement
X
बीजीआर 34
बीजीआर 34

Advertisement

सीएसआईआर और एनबीआरआई की ईजाद की गई मधुमेह यानी डायबिटीज पर कामयाब हुई दवा बीजीआर 34 ने दुनिया के टॉप 20 ब्रांड्स में अपनी जगह बना ली है. बीजीआर 34 अपनी गुणवत्ता और लोकप्रियता के मानकों पर 14वें पायदान पर रही. हैरानी की बात है कि बाकी सभी 19 दवाएं ऐलोपैथिक पद्धति से बनाई गई हैं. बीजीआर 34 इकलौती आयुर्वेदिक और भारतीय चिकित्सा पद्धति के आधार पर बनाई गई वैज्ञानिक दवा है.

ऑल इंडिया ओरिजिन केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स लिमिटेड यानी एआईओसीडी ने पिछले दो सालों में 6367 दवाओं का अध्ययन किया. अध्ययन के दौरान दवा के ब्रांड की बिक्री, मरीजों पर असर, साइड इफेक्ट सहित रैंकिग और मैट वैल्यू जैसे मानकों पर दवा को कसा जाता है. इसके बाद क्रमवार दर्जा दिया जाता है. इन सभी मानकों पर कसने के लिए सभी चिकित्सा पद्धतियों की टॉप दवाएं शामिल की गई थीं. पहली बार ऐसा हुआ है कि आयुर्वेदिक दवा शीर्ष 20 दवाओं के ब्रांड में शामिल हुई है.

Advertisement

इस उपलब्धि पर सीएसआईआर ने तो संतोष जताया ही है लेकिन सीएसआईआर के फार्मूले पर इस दवा का उत्पादन करने वाले एमिल फार्मा के चेयरमैन के के शर्मा ने कहा कि आधुनिक मानकों के मुताबिक आयुर्वेद की ये चमत्कारिक दवा तैयार करने का सेहरा सीएसआईआर के वैज्ञानिकों और उनकी अथक मेहनत को जाता है. यानी आयुर्वेद के फार्मूलों का अनुसंधान किया जाए तो और भी चमत्कार संभव हैं.

Advertisement
Advertisement