गुजरात के वलसाड में करीब 200 लोगों ने धर्म बदल लिया और हिन्दू बन गए. 'घर वापसी' के नाम पर धर्म परिवर्तन का पूरा कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के झंडे तले हुआ. वीएचपी का दावा है कि लोगों ने अपनी इच्छा से 'घर वापसी' की. दूसरी तरफ बिहार के भागलपुर में धर्म बदलने वाले हिन्दुओं का गांववालों ने हुक्का-पानी बंद कर दिया है.
गुजरात सरकार की मंजूरी से हुआ धर्म परिवर्तन
गुजरात सरकार ने भी इस कार्यक्रम का समर्थन किया. पुलिस की घेराबंदी के बीच लोगों को हवन करवाया गया और जनेऊ पहनाया गया. दावा किया जा रहा है कि इस
धर्म परिवर्तन में ताकत और लालच का इस्तेमाल नहीं हुआ है.
बिहार में पांच हिन्दू परिवारों का विरोध
बिहार के भागलपुर में धर्म बदलने वाले पांच हिन्दू परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. इन परिवारों का कहना है कि बीमारी से निजात पाने के लिए उन्होंने
धर्म परिवर्तन का फैसला लिया. गांववालों ने हुक्का-पानी बंद करने की धमकी दी, तो कुछ लोग वापस हिंदू बन गए. हंगामा बढ़ा तो प्रशासन के नुमाइंदे भी पहुंच गए.
कहा गया कि धर्म निजी मामला है. प्रशासन का काम सिर्फ ये देखना है कि धर्म परिवर्तन जबरन ना हो.
अब ये बड़ा सवाल है कि धर्म परिवर्तन मर्जी से हुआ या फिर कुछ'अदृश्य' ताकतें इसके पीछे काम कर रही हैं.