scorecardresearch
 

भगवद्गीता कंपीटिशन जीतने वाली मरियम ने दान की पुरस्कार राशि

मुंबई के ठाणे में स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय मरियम सिद्दीकी ने मार्च महीने में भगवद्गीता के ज्ञान संबंधी एक प्रतियोगिता जीती थी. इस प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप मिली राशि को मरियम ने लड़कियों की शिक्षा के लिए दान करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
मुंबई की मरियम सिद्दकी
मुंबई की मरियम सिद्दकी

मुंबई के ठाणे की 12 वर्षीय स्कूली छात्रा मरियम सिद्दीकी ने मार्च महीने में भगवद्गीता के ज्ञान संबंधी एक प्रतियोगिता जीती थी. इस प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप मिली राशि को मरियम ने लड़कियों की शिक्षा के लिए दान करने का फैसला लिया है.

Advertisement

प्रतियोगिता जीतने पर मरियम को पूरे देश से शुभकामनाएं, सम्मान और पुरस्कार मिले थे. उसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई संगठनों ने सम्मानित किया था.

मीरा रोड कस्बे के एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली मरियम ने पुरस्कार स्वरूप जीती पूरी धनराशि गरीब लड़कियों की शिक्षा के लिए दान करने का फैसला लिया है. मरियम के पिता आसिफ सिद्दीकी ने मंगलवार को कहा, 'हम आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं हैं, लेकिन मेरी बच्ची ने लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने को अपना मिशन बना लिया है.'

आसिफ एक पत्रकार हैं. कक्षा छह में पढ़ने वाली मरियम मीरा रोड स्थित कोस्मोपोलिटन हाईस्कूल में पढ़ती है. चार महीने पहले इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशसनेस) द्वारा आयोजित भगवद्गीता पुरस्कार जीतने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली थी.

Advertisement

आनंदीबेन और अखि‍लेश को वापस किए चेक
दो जून को मरियम को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया था. उसने ने पुरस्कार स्वरूप मिले 11,000 रुपये की धनराशि के चेक को आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया और उनसे इस राशि को लड़कियों की शिक्षा के लिए उपयोग करने का आग्रह किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी छह जून को इसी तरह स्तब्ध रह गए जब उन्होंने मरियम को पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये की राशि का चेक दिया था.

आसिफ कहते हैं, 'मरियम ने न केवल उन्हें चेक वापस कर दिए बल्कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपनी ओर से 11,000 रुपये का एक-एक चेक दिया और उनसे आग्रह किया कि इस रकम का इस्तेमाल विभिन्न परियोजनाओं द्वारा नेक कामों में किया जाए.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement