आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा संसद का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने को मामला बढ़ता जा रहा है. विपक्ष का आरोप है कि मान संसद की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. इस वीडियो को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की आज भगवंत मान से मुलाकात होनी है. साथ ही स्पीकर ने संसद के सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
भगवंत मान की सफाई
'आज तक' संवाददाता ने इस मुद्दे को लेकर भगवंत मान से खात बातचीत की. मान का कहना है कि मैंने फेसबुक पर वीडियो डालकर के लोगों को जानकारी देने का काम किया है. मैं किसी गलत इरादे से वीडियो नहीं बनाया. मान ने कहा कि हम सिर्फ यह बताना चाहते थे कि संसद में प्रश्न कैसे लगाए जाते हैं, प्रश्न के लिए कैसे एप्लीकेशन डाली जाती है. संसद की सुरक्षा को लेकर कोई खुलासा करना मेरा इरादा नहीं था.
सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान को बुलाया
उन्होंने कहा कि आम आदमी भी संसद के अंदर तक पहुंचते हैं और उनको सब पता होता है कि कहां-कहां जांच के लिए प्लाइंट हैं. इसके अलावा वी़डियो में उन्होंने कोई नई बात नहीं बताई है. भगवंत मान ने कहा कि इस मामले को लेकर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें को बुलाया है. उनसे मुलाकात के दौरान हम अपनी बातें रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां अगर इसे मुद्दा बनाती है तो इसका उन्हें कोई परवाह नहीं है.