पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर वीडियो बनाने के मामले में बनी जांच समिति पर तंज कसा है. भगवंत मान ने चिट्ठी में लिखा है कि 'आपने मेरे वीडियो बनाने पर समिति बनाई है. समिति जांच करेगी कि इस वीडियो से संसद की सुरक्षा को खतरा पैदा तो नहीं हुआ.' अपने इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
भगवंत मान ने अपनी चिट्ठी से प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने उसी ISI को पठानकोठ एयरबेस में घुमाया, जिसने 2001 में संसद पर हमला किया था. भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर से सवाल पूछा है कि ISI एयरबेस के नक्शे बनाकर ले गई, तो क्या पूरे देश की सुरक्षा को खतरा नहीं हुआ? अपना बचाव करते हुए भगवंत मान लिखते हैं कि देश की सुरक्षा को खतरा किससे है, मेरे वीडियो बनाने से या ISI को पठानकोठ एयरबेस घुमाने से?
आपको बता दें कि भगवंत मान के मामले में कमिटी को 3 अगस्त तक रिपोर्ट देनी है. सासंद महोदय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कमिटी की जांच के दायरे में लाने की अपील की है. भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर से पक्षपात न करने की बात कहते हुए लिखा है कि कमिटी प्रधानमंत्री को भी समन करे, क्योंकि अगर मैं दोषी हूं तो प्रधानमंत्री 100 गुना ज्यादा दोषी हैं.