Mai AAP ka wafadaar sipaahi hun aur tape (audio tape) mein kahin bhi Arvind ji ka naam nhi lia gya: Bhagwant Mann pic.twitter.com/Uma9IyHwdS
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद दिल्ली पहुंचे आप सांसद भगवंत मान ने बताया कि उस टेप में केजरीवाल का कहीं नाम नहीं है. मैं तो उस टेप में धर्मवीर गांधी से इस बात पर चर्चा कर रहा हूं कि जो गुटबाजी पंजाब में चल रही है उसे हमें दिल्ली को बताना चाहिए.
This is a result of dirty politics, its their frustration, this is being done seeing rise of AAP in Punjab: Bhagwant Mann on his audio tape
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
प्रशांत भूषण का हमला
प्रशांत भूषण ने कहा है कि डॉ. गांधी और खालसा के निकलने के बाद भगवंत मान को बर्दाश्त करना पार्टी की मजबूरी हो गया है. हाई कमान को भला-बुरा कहना दिखाता है कि पंजाब में दिवालियापन है.
After ousting Dr Gandhi and Khalsa,AAP's compulsion to tolerate Bhagwant Mann, shown abusing its High Command shows its bankruptcy in Punjab
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 7, 2015
ऑडियो क्लिप से मचा बवाल
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में पहले से चल रही उथल-पुथल के बीच अब पार्टी सांसद भगवंत मान का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है. इस टेप में वह पार्टी प्रमुख केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. क्लिप में भगवंत कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल तिकड़म करते हैं और पंजाब में दिल्ली से नेता थोपे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो टेप को भगवंत मान और पार्टी के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी की बातचीत बताया जा रहा है. बातचीत में भगवंत मान भी पार्टी आलाकमान से खफा नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि टेप में आवाज मान की ही है. टेप में मान और धर्मवीर गांधी ने दिल्ली से पंजाब की राजनीति को चलाने, पंजाब के चारों सांसदों को नजरअंदाज कर राज्य की बागडोर को अनजान लोगों के हाथ में सौंपे जाने का विरोध किया है.
ऑडियो टेप के बारे में धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उनकी और मान के बीच यह बातचीत फरवरी महीने की है. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, गांधी ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बातचीत को रिकॉर्ड नहीं किया.
AAP ने किया खारिज
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए ऑडियो टेप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह संपादित किए गए ऑडियो और वीडियो क्लिप कोई नई बात नहीं हैं. लोगों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.