राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे नंबर के नेता सुरेश भैयाजी ने आज कहा कि उनका वैचारिक मतभेद ईसा मसीह से नहीं है बल्कि उनके अनुयायियों से है जो दावा करते हैं कि केवल उनका रास्ता ही सही है.
हमारा मतभेद ईसा मसीह से नहीं उनके अनुयायियों से है जो कहते हैं कि हमारा मार्ग ही ठीक है जबकि हिन्दु कहते हैं आपका मार्ग भी ठीक है-Bhaiyaji
— RSS (@RSSorg) February 22, 2015
अरुणाचल प्रदेश के बिना भारत अधूरा है और भारत के बिना अरुणाचल प्रदेश का कोई अस्तित्व नहीं
- Bhaiyaji today @Naharlagoon, AP
— RSS (@RSSorg) February 22, 2015
भैयाजी जोशी के इस बयान से विवाद पैदा हो सकता है. संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जोशी के हवाले से कहा गया है, हमारा वैचारिक मतभेद ईसा मसीह के साथ नहीं है, बल्कि उनके अनुयायियों से है जो कहते हैं कि उनका रास्ता केवल सही रास्ता है. जबकि हिंदू कहते हैं कि आपका रास्ता भी सही है.
संघ नेता अरुणाचल दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश के बिना भारत अधूरा है और भारत के बिना अरुणाचल प्रदेश का अस्तित्व नहीं है.
इनपुट: भाषा