अब चोरी चाहे हीरे की हो..या फिर खीरे की. कानून इस बात में भेद नहीं करता कि चोरी किस चीज की हुई है. हरभजन सिंह को लगा कि उनकी हमर आई है जिसके बारे में दुनिया जानती है तो बिना नंबर के भी चला लें तो क्या गुनाह है. सो जनाब उन्होंने गाड़ी यूं ही चला ली और फंस गए.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं भज्जी
खैर कानून तो सबके लिए बराबर है, सो भज्जी चर्चा में आए तो फिर तीन हजार का चालान कटवाकर ही बचे. इससे पहले भज्जी आस्ट्रेलिया में अपनी टिप्पणी पर जो फंसे थे उसकी यहां अनेदखी भी कर दें तो इस बात की अनदेखी नहीं हो सकती कि एक टीवी चैनल के रियलिटी शो में रावण का वेश धारण कर सीता बनी टीवी कलाकार मोना सिंह के साथ डांस करने का मामला भी उन्हें कोर्ट तक घसीट ले गया था.