लगभग तीन महीने से लापता नर्स भंवरी देवी की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रोशन बानो और फरार आरोपी सहीराम की तलाश में बीकानेर के बज्जू और कोलायत में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार आबू रोड स्थित रोशन बानो के घर पंहुचकर रोशन बानो से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी सहीराम के बीकानेर जिले के बज्जू और कोलायत में उनके रिश्तेदारों के घर पर छिपे होने की सूचना पर दोनों स्थानों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी गई लेकिन सहीराम का सुराग नहीं मिला.
सीबीआई ने भंवरी प्रकरण से जुड़े कुछ और लोगों से आज पूछताछ की. इधर रोशन बानो ने कहा कि भंवरी देवी लापता मामले में आरोपी शहाबुद्दीन मेरा रिश्तेदार है और कुछ महीने पहले मेरे घर पर रूका था. रोशन बानो ने सीबीआई पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है.
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार सीबीआई भंवरी लापता मामले में कल कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और उसके परिजनों से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से भी कल पूछताछ होगी .