चुरू की सरदारशहर सीट से विधायक भंवरलाल शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर जमकर भड़ास निकाली. भंवरलाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जोकरों की टीम के एमडी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति की बिल्कुल भी समझ नहीं है.
भंवरलाल ने राहुल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब पार्टी की कमान किसी वरिष्ठ नेता के हाथ में दे देनी चाहिए. भंवरलाल का ये बयान उनपर भारी भी पड़ सकता है. इस मुद्दे पर जब दिग्जिवय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भंवरलाल अपना काम करे और हम अपना काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी में राहुल और प्रियंका को लेकर ही चर्चा होती रहती है, जबकि पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा ज्यादा दिन तक चलता रहा तो विधानसभा चुनावों में भी हार ही मिलेगी. भंवरलाल ने राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा कि वह सर्कस के मैनेजिंग डायरेक्टर है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर शुक्रवार को जयपुर में बुलाई गई फीडबैक बैठक में चुरू से कांग्रेस उम्मीदवार रहे प्रताप पूनिया के आरोपों के जवाब में भंवरलाल शर्मा ने ये बातें कहीं.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को ‘जोकर’ कहने के लिए केरल के पूर्व मंत्री टी. एच. मुस्तफा को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार को लेकर मुस्तफा ने कहा था कि राहुल अगर पद नहीं छोड़ते तो उन्हें हटा दिया जाना चाहिए.