केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर देश के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. बंगाल में बंद के असर के बीच नॉर्थ परगना में रेलवे ट्रैक के पास चार देशी बम मिले हैं. ये बम हरिदयपुर स्टेशन के पास मौजूद रेलवे ट्रैक पर मिले हैं.
हालांकि, बम को पहले ही देखा जा चुका था ऐसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि जहां पर देशी बम मिले हैं, वहां के पास ही ट्रैक पर भारत बंद को लेकर प्रदर्शन जारी था.
ये देशी बम बारासात-हरिदयपुर के बीच रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं. देशी बम मिलने के बाद स्थानीय लोगों में पैनिक का माहौल था. पुलिस ने तुरंत देशी बम को चिन्हित किया और फिर उसे डिफ्यूज़ किया.
West Bengal: Four crude bombs recovered by Police from railway track near Hridaypur station in North 24 Parganas. pic.twitter.com/TUT0dXiV62
— ANI (@ANI) January 8, 2020
बंगाल में भारत बंद का असर
आपको बता दें कि ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाए जा गए बंद का पश्चिम बंगाल में बड़ा असर दिख रहा है. यहां हावड़ा, मिदनापुर, 24 नॉर्थ परगना के पास प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और रास्तों को जाम किया. इसके अलावा कई जगह पर ट्रेन भी रोकी गई है. प्रदर्शनकारियों की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है.
देश की बड़ी यूनियनों ने बुलाया है बंद
केंद्र की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इस बंद को बुलाया गया है, जो कि देश की दस बड़ी ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाया गया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि देश के 25 करोड़ कर्मचारी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं, जिसका आम जीवन पर बड़ा असर दिख सकता है. बंद में कई बैंक भी शामिल हैं, यही कारण है कि आज कैश की किल्लत देखने को मिल रही है.
राहुल गांधी ने किया बंद का समर्थन
ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाए गए बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बंद का समर्थन किया और 25 करोड़ कर्मचारियों को सलाम किया. उनके अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण की ओर से कहा गया है कि वह भी इस भारत बंद का समर्थन करते हैं.