पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा गुरुवार को आयोजित भारत बंद का मध्य प्रदेश में व्यापक असर है. बाजार बंद हैं और आम जनजीवन प्रभावित है.
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर जबरन दुकानें भी बंद कराईं. राज्य की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य स्थानों पर बंद का सुबह से ही व्यापक असर दिख रहा है. बाजार पूरी तरह बंद हैं, तो दूसरी ओर बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर चाय नाश्ते की दुकानें भी जबरदस्ती बंद कराईं.
भोपाल में इतवारा, बुधवारा, न्यू मार्केट, बिट्ठल मार्केट और कोलार इलाके में व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद हैं. महाराणा प्रताप नगर में बंद समर्थकों ने खुली चाय नाश्ते की दुकानों पर तोड़ फोड़ की.
इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर बंद शांतिपूर्ण हैं. नगर परिवहन सेवा सुचारु रूप से चल रही है.