पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद बुलाया. इस दौरान विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारीबाजी भी हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रामलीला मैदान से प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर हमला बोला.
इस बीच सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष की जंग चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत बंद के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद' और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
बीजेपी के अकाउंट के अलावा इस वीडियो को कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी साझा किया. बता दें कि सोमवार को भारत बंद के दौरान सड़क के अलावा सोशल मीडिया पर भी लड़ाई चल रही थी. ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
Congress's slogan for #BharatBandh:
Rahul Gandhi Murdabad
Narendra Modi Zindabad
Don't believe us?
Watch this! pic.twitter.com/roTKscouEW
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
...जब कांग्रेस ने पकड़ी बीजेपी की गलती!
सोमवार को सोशल मीडिया पर चूक सिर्फ कांग्रेस से नहीं हुई बल्कि बीजेपी से भी हुई. बीजेपी ने सोमवार को यूपीए-एनडीए में पेट्रोल-डीज़ल के दाम के अंतर को समझाया. लेकिन खुद ही फंस गई. दरअसल जो ग्राफ जारी किया गया उसके कुछ ऐसे मायने निकले कि बीजेपी को जवाब देना मुश्किल हो गया.
BJP अपने ट्वीट में दिखाना चाह रही थी कि पेट्रोल-डीजल के दाम में फीसदी के मुताबिक उनके कार्यकाल में कम बढ़ोतरी हुई है लेकिन कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए दिखाया कि उनके राज में अंतरराष्ट्रीय दाम कितने थे और अब कितने हैं.