दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू हो गयी है वहीं अंबाला में तड़के एक ट्रेड यूनियन नेता की हत्या कर दी गयी. 11 ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है.
एआईटीयूसी महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने बताया, ‘एआईटीयूसी यूनियन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अज्ञात लोगों ने अंबाला बस स्टैंड के करीब चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हड़ताल के बावजूद वे लोग डिपो से बस निकलवाना चाहते थे.’
हत्या की निंदा करते हुए दासगुप्ता ने कहा कि इस तरह के जघन्य हमले के बाद भी हड़ताल जारी रहेगी. वामपंथी पार्टी से जुड़ी यूनियनों के साथ ही, कांग्रेस समर्थक इंटक और बीजेपी समर्थक बीएमएस भी हड़ताल में भागीदारी कर रही है.
महंगाई पर तुरंत लगाम लगाने, सभी कार्यालयों में श्रम कानून लागू करने, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरा में लाने, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश खत्म करने और न्यूनतम पगार 10,000 प्रतिमाह करने समेत यूनयनों ने 10 सूत्री मांग रखी है.