देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई वेबसाइट का आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया. अभिनेता अक्षय कुमार सलाह पर शुरू 'भारत के वीर' नाम के इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये अब कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकेगा.
A heartfelt thank you to hon. @rajnathsingh,Shri. Rajiv Mehrishi and @paramiyer_ for making #BharatKeVeer possible 🙏🏻 pic.twitter.com/U0iOGicMp9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
इस मौके पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लोगों से बहादुर जवानों के परिजनों की मदद करने का आह्वान किया और लिखा, 'आज मेरे लिए अपने आंसू रोक पाना मुश्किल हो रहा है.'
A Day I Found Hard To Hold Back My Tears...Support the families of our Bravehearts ❤ #BharatKeVeer Now LIVE --> https://t.co/wCPFZOYV7g pic.twitter.com/8wKGcaRYdD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
बता दें कि अक्षय कुमार के सुझाव पर गृह मंत्रालय ने यह वेबसाइट और एप तैयार किया है. अक्षय ने सरकार को सुझाव दिया था कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके.
जैसलमेर BSF के डीआईजी अमित लोढ़ा की मदद से तैयार की गई इस एप्लीकेशन और वेबसाइट में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी होगी, जिसके जरिये देश में कोई भी व्यक्ति किसी शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा. वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी.
'अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड नहीं परमवीर चक्र मिलना चाहिए!'किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है. यह सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से खुदबखुद हट जाएगी.
बता दें कि हाल के दिनों में अक्षय कुमार शहीद जवानों की मदद में काफी सक्रीय रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए 12 सीआरपीएफ के जवानों को कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपये की मदद दी थी.