scorecardresearch
 

'भारत के वीर' के परिवारों की अब सभी कर सकेंगे मदद, अक्षय हुए गदगद

देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई वेबसाइट का आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया. अभिनेता अक्षय कुमार सलाह पर शुरू 'भारत के वीर' नाम के इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये अब कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकेगा.

Advertisement
X
CRPF के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने इसका उद्घाटन किया
CRPF के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने इसका उद्घाटन किया

Advertisement

देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई वेबसाइट का आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया. अभिनेता अक्षय कुमार सलाह पर शुरू 'भारत के वीर' नाम के इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये अब कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकेगा.

इस मौके पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लोगों से बहादुर जवानों के परिजनों की मदद करने का आह्वान किया और लिखा, 'आज मेरे लिए अपने आंसू रोक पाना मुश्किल हो रहा है.'

बता दें कि अक्षय कुमार के सुझाव पर गृह मंत्रालय ने यह वेबसाइट और एप तैयार किया है. अक्षय ने सरकार को सुझाव दिया था कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके.

Advertisement

जैसलमेर BSF के डीआईजी अमित लोढ़ा की मदद से तैयार की गई इस एप्लीकेशन और वेबसाइट में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी होगी, जिसके जरिये देश में कोई भी व्यक्ति किसी शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा. वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी.

'अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड नहीं परमवीर चक्र मिलना चाहिए!'

किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है. यह सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से खुदबखुद हट जाएगी.

बता दें कि हाल के दिनों में अक्षय कुमार शहीद जवानों की मदद में काफी सक्रीय रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए 12 सीआरपीएफ के जवानों को कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपये की मदद दी थी.

Advertisement
Advertisement