पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत रत्न के लिए चुने जाने पर देश की जनता के प्रति आभार जताया है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रशंसा की है. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'मैं इस सम्मान को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं. मैंने राष्ट्रपति का आभार जताया है और मीडिया के जरिए इस देश की पूरी जनता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि मुझे लोगों की सेवा का मौका मिले. सबसे बड़ा सम्मान इस देश का नागरिक होना है. इसके लिए मैं सिटीजन मुखर्जी के रूप में आभार जताता हूं.'
इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा, '70 साल पहले मैंने अपना सफर शुरू किया था और आज मैं लंबी दूरी तय कर चुका हूं. हिंदुस्तान ने हमेशा विधितता का जश्न मनाया है, बहुलता और भारत की अनूठी छवि का आनंद लिया है. भारत इतनी बड़ी आबादी वाला देश है, जहां 122 भाषाएं और 1600 बोलियां बोली जाती हैं. यहां पर 7 धर्मों के लोग रहते हैं. ये सभी एक तिरंगे के नीचे रहते हैं और एक संविधान का पालन करते हैं.'
प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'जब गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन से जानकारी दी गई कि मुझे भारत रत्न देने के लिए चुना गया है, तो मैंने इसके लिए इस देश की जनता का आभार जताया.' उन्होंने कहा कि आज के दिन हमने इस संविधान को अपनाया था और यह लागू हुआ था. यह सभी अलग-अलग समूहों को एक साथ लाता है. आज हम फिर से खुद को इस संविधान को समर्पित करते हैं.
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारत रत्न के लिए ट्वीट कर देश की जनता के प्रति आभार जताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं भारत की जनता के प्रति विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस सम्मान को ग्रहण करता हूं. मैंने हमेशा कहा है और फिर दोहरा रहा हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उतना मिला है, जितना मैंने दिया भी नहीं है.'
It is with a deep sense of humility and gratitude to the people of India that I accept this great honour #BharatRatna bestowed upon me. I have always said and I repeat, that I have got more from the people of our great country than I have given to them.#CitizenMukherjee
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) January 25, 2019
वहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी इस पुरस्कार को लेकर भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'अगर इस आनंद के पल पर मेरी मां होतीं, तो बहुत खुश होतीं. इसमें उनका सबसे ज्यादा योगदना है. हर सफल इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है. उनके मजबूत समर्थन ने मेरे पिता को सभी विपरीत परिस्थितियों से निकलने के लिए शक्ति प्रदान की. मां हम आपको बहुत याद कर रहे हैं. साथ ही उम्मीद करती हूं कि आप जहां भी होंगी, वहां से हमारे इस खुशी के पल को साझा कर रही होंगी.'
At this great moment of joy,one person who wud’ve cherished it d most is missing- my mother.Behind every successful man there’s a woman.Her rock-solid support had given strength to my father 2 overcome all odds.Missing you Ma- hope you are sharing our joy from somewhere out there
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) January 26, 2019
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. यह हिंदुस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है.
प्रणब मुखर्जी के अलावा डॉ. भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. डॉ भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई दिग्गज नेताओं ने भारत रत्न दिए जाने को लेकर प्रणब मुखर्जी को बधाई दी है.