पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न ' देने का ऐलान किया गया है. लेकिन उनकी सेहत के मद्देनजर यह सवाल भी उठ रहा है कि सम्मान प्राप्त करने वह खुद राष्ट्रपति भवन जाएंगे या इसका कोई और रास्ता खोजा जाएगा.
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से अस्वस्थ हैं और घर से बाहर नहीं निकलते. अब बहुत कम लोगों को उनसे मिल पाने का मौका मिलता है. कई वर्षों से वह किसी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए. बताया जाता है कि अब वह अपना ज्यादातर वक्त व्हीलचेयर पर गुजारते हैं और लोगों को पहचान नहीं पाते. उनके बारे में जो खबरें आती हैं, वे भी सूत्रों के हवाले से ही आती हैं.
देखें: आज तक की खास पेशकश, 'अटल'गीत
ऐसे में सम्मान प्राप्त करने के लिए उनके राष्ट्रपति भवन आने की संभावना कम ही लगती है. हालांकि यह संभव है कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधि अधिकारी स्वयं उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मान दें. ऐसा पहले भी हो चुका है. पंडित भीमसेन जोशी को साल 2008 में इसी तरह भारत रत्न दिया था. अधिकारियों की एक टीम पुणे स्थित उनके आवास पहुंची थी और उन्हें सम्मानित किया था. अभिनेता प्राण को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने तत्कालीन सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी उनके घर पहुंच गए थे. अटल की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
एक संभावना यह भी है कि अटल की ओर से उनका कोई प्रतिनिधि या रिश्तेदार राष्ट्रपति भवन पहुंचकर यह सम्मान ग्रहण करे. ऐसे में उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य या उनके दामाद रंजन भट्टाचार्य राष्ट्रपति भवन की अनुमति से यह सम्मान लेने पहुंच सकते हैं. लेकिन आम तौर पर ऐसा तभी होता है जब अवॉर्ड के हकदार शख्स की मौत हो चुकी हो.
अटल को रूटीन जांच के लिए उन्हें चुपचाप एम्स ले जाया जाता है. इस दौरान किसी को कोई तस्वीर लेने की इजाजत नहीं होती. बताया जाता है कि बाद के दिनों में उनके घर आने की इजाजत भी चुनिंदा लोगों को रही है. इनमें एनएम घंटाले, लाल कृष्ण आडवाणी, बीसी खंडूरी आदि शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने और कुशल क्षेम पूछने उनके घर जाते हैं. मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल उनकी एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जो कुछ साल पुरानी तस्वीर बताई जाती है. इसके बाद से उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है.
अगर वह सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन गए या अधिकारी उनके घर पहुंचे तो लोग लंबे समय बाद उनकी ताजा तस्वीरें देखेंगे. लेकिन अगर अटल की ओर से उनके रिश्तेदार या किसी और प्रतिनिधि ने यह सम्मान लिया तो हंसमुख व्यक्तित्व के इस लोकप्रिय राजनेता को देखने का यह मौका भी जाता रहेगा.