रविवार को महाराष्ट्र नव-निर्माण के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर देश के दो 'भारत-रत्न' एक साथ नजर आए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्वर-कोकिला लता मंगेशकर मुंबई में राज ठाकरे के घर उन्हे बधाई देने पहुंचे. इसे एक पारिवारिक आयोजन बताया गया.
सचिन के प्रति लता का प्रेम और स्नेह जगजाहिर है. लता ने इस मौके पर सचिन को एक फ्रेम गिफ्ट किया जिस पर लता का ही गाया हुआ गाना 'तू जहां जहां चलेगा...मेरा साया साथ होगा' लिखा हुआ था. लता ने सचिन को उनके नए घर के लिए आशीर्वाद भी दिया.
सचिन ने भी लता को अपनी एक टी-शर्ट गिफ्ट की.
इस मौके पर राज ठाकरे बहुत खुश दिखे और मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह पहली बार है जब मैं अपने घर में देश के दो भारत-रत्न आए हैं'. इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजलि भी उनके साथ थीं.