scorecardresearch
 

भारती एयरटेल और एमटीएन का होगा विलय!

देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ विलय के लिए दोबारा बातचीत शुरू कर दी है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ विलय के लिए दोबारा बातचीत शुरू कर दी है. अगर दोनों के बीच विलय पर बातचीत कामयाब रही तो इससे 61 अरब डालर वाली दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी का जन्म होगा जिसका साझा आमदनी 20 अरब डॉलर से ज्यादा होगी.

इसका कारोबार अफ्रीका, एशिया और मध्य-पूर्व तक 24 देशों में फैला होगा. वहीं ग्राहक संख्या के लिहाज से यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. एमटीएन का कारोबार ईरान, अफगानिस्तान और सूडान समेत 21 देशों में फैला हुआ है.

इससे पहले पिछले साल एमटीएन और भारती के बीच इसी मुद्दे पर बातचीत हुई थी, लेकिन तब ये नाकाम रही थी क्योंकि तब एमटीएन विलय के बाद भारती एयरटेल पर मालिकाना हक चाहती थी.

Advertisement
Advertisement