भारती एयरटेल समेत प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने विशेष शुल्क वाउचर की दरें बढ़ाई हैं और बात करने का मुफ्त समय को (मिनट) भी कम किया है, कंपनियों ने बमुश्किल महीना भर पहले ही 2जी डाटा योजना की कीमत में बढ़ोतरी की थी.
बाजार सूत्रों के मुताबिक एयरटेल ने बात करने का मुफ्त समय में 10 से 25 फीसद कटौती की है जबकि विशेष वाउचर में पांच से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है.
सूत्रों ने बताया एक अन्य कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने भी विभिन्न सर्कल में ऐसी विशेष पेशकशें वापस ले ली हैं. एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि कीमत में संशोधन बढ़ती लागत के अनुरूप है.
कंपनी ने प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्य शुल्क दरो में कोई बदलाव नहीं है. ज्यादातर सर्कल में हमने ऐसे विशेष पेशकशें और बात करने के मुफ्त समय में कटौती की है.’
इस खबर के बाद भारती एयरटेल का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3.46 फीसद चढ़कर 363.80 रुपए पर पहुंच गया. आइडिया सेल्यूलर के प्रवक्ता ने प्रोत्साहन स्वरुप दी जाने वाली पेशकश घटाने के संबंध में टिप्पणी करने से इंकार किया. हालांकि कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुछ पेशकश हटाई गई हैं क्योंकि कंपनी को प्रतिस्पर्धी बने रहना है.