10 महीने के भीतर ही योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है. भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बगावती तेवर दिखाए हैं. उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार पर बल्कि पीएम मोदी पर भी इशारों में हमला किया.
बनारस में महाराज सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में मंडल स्तरीय सम्मलेन में राजभर ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ा ही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार पिछड़े और गरीबों के बूते बनी है. अगर आपने उनसे वोट लिया है तो उन्हें अधिकार भी देने होंगे. अगर गरीब-पिछड़ों के अधिकारों के लिए मुझे जान भी देनी पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.
गठबंधन धर्म की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे इस धर्म को नहीं निभाएंगे तो मैं भी गठबंधन धर्म नहीं निभाऊंगा. राजभर ने कहा कि ये मुझे मंत्रिमंडल से निकालने के नाम पर डराने की कोशिश करते हैं. मैं किसी से नहीं डरता. मैं हर समय अपने अटैची में इस्तीफा लेकर चलता हूं.I haven't come to topple the govt but warn them. Govt in Delhi was formed with help of backward class. If you received votes, you'll also have to grant them their rights. If I have to sacrifice my life fighting for rights of backward class, I'm ready: Om Prakash Rajbhar, UP Min pic.twitter.com/rSflWTQxVS
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
उन्होंने कहा कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में केंद्र तथा राज्य सरकार में भ्रष्टाचार बेहद कम हो गया. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पहले 500 रुपए का भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब तो पांच हजार रुपए का हो रहा है.