सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल ने उत्तर प्रदेश में 1,980 मेगावाट क्षमता वाले बिजली घर की स्थापना कि लिये जयप्रकाश एसोसिएट्स की कंपनी से 5,600 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है.
भेल ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लि. (पीपीजीसीएल) से उत्तर प्रदेश में 1,980 मेगवाट क्षमता वाले बिजली घर की स्थापना के लिये ठेका हासिल किया है. पीपीजीसीएल जयप्रकाश एसोसिएट्स की कंपनी है. अनुबंध के तहत भेल पीपीजीसीएल के लिये 660-660 मेगावाट क्षमता की तीन इकाई इलाहबाद में स्थापित करेगी.