scorecardresearch
 

जेल से बाहर आते ही रावण ने भरी BJP को हराने की हुंकार, कहा- मायावती बुआ समान

रावण ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है. बीजेपी सत्ता में तो क्या विपक्ष में भी नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक हित में गठबंधन होना चाहिए.

Advertisement
X
चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण (फाइल फोटो)
चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण (फाइल फोटो)

Advertisement

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण को जेल से रिहा कर दिया गया है. योगी सरकार की मेहरबानी से भीम सेना चीफ चंद्रशेखर रावण को आधी रात को सहारनपुर जेल से रिहा किया गया. जेल से रिहाई के बाद आज तक से खास बातचीत में रावण ने कहा कि उस समय के डीएम ने मुझे गलत तरीके से फंसाया.  

चंद्रशेखर ने कहा कि जेल में मेरे साथ ज्यादती हुई है. मुझे लोगों से मिलने नहीं दिया जाता था. रावण ने कहा कि मैं अपने समाज के हक के लिए लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि महागठबंधन हुआ तो बीजेपी के खिलाफ प्रचार करूंगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान विरोधी है, इसलिए बीजेपी को हराने के लिए लड़ूंगा. मायावती के समर्थन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती मेरी बुआ समान हैं. रावण ने कहा कि आगे बड़ी चुनौती बाकी है, कल से संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा. चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए हर कोशिश करूंगा क्योंकि इन्होंने बाबा साहब के संविधान का अपमान किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि देर रात रिहाई के वक्त जेल के बाहर भारी संख्या में चंद्रशेख्रर के समर्थकों की भीड़ मौजूद रही. बाहर आते ही चंद्रशेखर ने बीजेपी को हराने की हुंकार भरी. बता दें कि चंद्रशेखर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पिछले 16 महीने से जेल में बंद थे. योगी सरकार की सिफारिश से 2 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया. रावण को एक नवंबर 2018 तक जेल में रहना था.

Advertisement
Advertisement