scorecardresearch
 

भोपाल में चलती कार में दो बच्चों की मां से गैंगरेप, 12 घंटे बंधक भी बनाया

भोपाल के करोंद क्षेत्र में रहती है. उसे जब अगवा किया गया तो वो ऑटो से कोराल में जेके अस्पताल जा रही थी. एक आरोपी की पहचान जावेद खान के तौर पर हुई. दूसरे आरोपी की पहचान होना अभी बाकी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • ऑटो से उतार कर अगवा किया, 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा
  • पीड़िता को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने में लगे 24 घंटे

दो बच्चों की मां को पहले अगवा करने और फिर चलती कार में रेप करने का दो लोगों पर आरोप है. ये घटना भोपाल के बाहरी इलाके में 25 जनवरी को हुई. पीड़ित महिला को 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा गया. महिला को जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसलिए उसे करीब 24 घंटे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में लगे.   

पुलिस के मुताबिक महिला भोपाल के करोंद क्षेत्र में रहती है. उसे जब अगवा किया गया तो वो ऑटो से कोराल में जेके अस्पताल जा रही थी. एक आरोपी की पहचान जावेद खान के तौर पर हुई. दूसरे आरोपी की पहचान होना अभी बाकी है. जावेद ने फोन पर महिला से कहा कि वो ऑटो से उतर जाये, वो उसे अस्पताल ले जाएगा. जावेद वहां पहुंचा और महिला को अस्पताल ले जाने की जगह रायसेन ले गया. जावेद के साथ उसका दोस्त भी था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पलवल: 5 साल की बच्ची से रेप के बाद काट डाला था पूरा शरीर, मिली फांसी की सजा

आरोप है कि रायसेन जाते वक्त दोनों आरोपियों ने शराब पी और फिर महिला के साथ रेप किया. पुलिस के मुताबिक महिला को 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा गया और फिर उसे उसी स्थान पर छोड़ दिया गया जहां से उसे उठाया गया था. महिला किसी तरह घर पहुंची लेकिन तत्काल पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं दिखा सकी. महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में 24 घंटे लगे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ अपहरण और गैंग रेप का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-HR प्रोफेशनल्स से दोस्ती कर पैसे ऐंठने के लिए करती थी ब्लैकमेल, महिला गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वो करोंद इलाके में दो बच्चों के साथ रहती है. महिला के मुताबिक उसके पति ने किसी और महिला के साथ रहने के लिए उसे और बच्चों को छोड़ दिया. महिला के मुताबिक उसे छह महीने तक एक अज्ञात नंबर से फोन आता रहा. छह महीने बाद फोन करने वाले ने अपना नाम जावेद बताया. फिर उसने वॉट्सऐप पर संपर्क करना शुरू कर दिया और शादी करने की बात भी कहने लगा जिसे महिला ने नामंजूर कर दिया.   

Advertisement

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस दूसरे आरोपी की पहचान जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement