शादी से इंकार करना एक टीवी एक्ट्रेस को को महंगा पड़ गया. जिस लड़के से उसकी शादी तय हुई थी, उसने अभिनेत्री को चौराहे पर रोककर उसके साथ मारपीट की. अभिनेत्री के परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसे अगवा करने की भी कोशिश की.
सूत्रों के मुताबिक कोहेफिजा के अहमदाबाद पैलेस में रहने वाले जहांगीर की इलाके की ही लड़की से शादी तय हुई थी. वह लड़की बाद में सीरियल में काम करने लगी. अभिनेत्री के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 18 साल की नहीं हुई है. इसीलिए वे शादी से इंकार कर रहे थे. मंगलवार को अभिनेत्री की मां जहांगीर के परिजनों से बात करने उनके घर गई थी.
इस दौरान दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. अभिनेत्री की मां अपनी बेटी को लेकर इस बात की शिकायत करने महिला थाने पहुंची. वहां से उन्हें कोहेफिजा थाने जाने को कहा गया. अभिनेत्री अपने पिता रिजवान अली व मां के साथ कोहेफिजा थाने जा रही थी, तभी पॉलीटेक्निक चौराहे पर उन्हें जहांगीर ने रोक लिया. जहांगीर और अभिनेत्री के पिता के बीच मारपीट होने लगी.
इस दौरान अभिनेत्री ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी जहांगीर ने मारपीट की। जहांगीर और रिजवान के सिर में चोट आई है. जहांगीर के परिजनों का कहना है कि लड़की अब सीरियल में काम करने लगी है. इसीलिए उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं. रिजवानी अली की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने जहांगीर और फरहान अली के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है.