scorecardresearch
 

भोपाल: टीवी एक्‍ट्रेस की सरेआम पिटाई हुई

शादी से इंकार करना एक टीवी एक्‍ट्रेस को को महंगा पड़ गया. जिस लड़के से उसकी शादी तय हुई थी, उसने अभिनेत्री को चौराहे पर रोककर उसके साथ मारपीट की. अभिनेत्री के परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसे अगवा करने की भी कोशिश की.

Advertisement
X

शादी से इंकार करना एक टीवी एक्‍ट्रेस को को महंगा पड़ गया. जिस लड़के से उसकी शादी तय हुई थी, उसने अभिनेत्री को चौराहे पर रोककर उसके साथ मारपीट की. अभिनेत्री के परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसे अगवा करने की भी कोशिश की.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कोहेफिजा के अहमदाबाद पैलेस में रहने वाले जहांगीर की इलाके की ही लड़की से शादी तय हुई थी. वह लड़की बाद में सीरियल में काम करने लगी. अभिनेत्री के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 18 साल की नहीं हुई है. इसीलिए वे शादी से इंकार कर रहे थे. मंगलवार को अभिनेत्री की मां जहांगीर के परिजनों से बात करने उनके घर गई थी.

इस दौरान दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. अभिनेत्री की मां अपनी बेटी को लेकर इस बात की शिकायत करने महिला थाने पहुंची. वहां से उन्हें कोहेफिजा थाने जाने को कहा गया. अभिनेत्री अपने पिता रिजवान अली व मां के साथ कोहेफिजा थाने जा रही थी, तभी पॉलीटेक्निक चौराहे पर उन्हें जहांगीर ने रोक लिया. जहांगीर और अभिनेत्री के पिता के बीच मारपीट होने लगी.

Advertisement

इस दौरान अभिनेत्री ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी जहांगीर ने मारपीट की। जहांगीर और रिजवान के सिर में चोट आई है. जहांगीर के परिजनों का कहना है कि लड़की अब सीरियल में काम करने लगी है. इसीलिए उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं. रिजवानी अली की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने जहांगीर और फरहान अली के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement