scorecardresearch
 

आनंद विहार टर्मिनल तथा बलिया के बीच चलेगी भृगु एक्सप्रेस

रेलवे ने बलिया से आनंद विहार के बीच एक नई साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. नई साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 22428/22427 का नाम सप्त ऋषियों में एक ऋषि भृगु के नाम पर भृगु एक्सप्रेस होगा.

Advertisement
X
दिल्ली से बलिया ट्रेन का ऐलान
दिल्ली से बलिया ट्रेन का ऐलान

Advertisement

रेलवे ने बलिया से आनंद विहार के बीच एक नई साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. नई साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 22428/22427 का नाम सप्त ऋषियों में एक ऋषि भृगु के नाम पर भृगु एक्सप्रेस होगा. 29 अक्तूबर से भृगु एक्सप्रेस आनंद बिहार टर्मिनल से बलिया के लिए हर सप्ताह चला करेगी. इस रेलगाड़ी की उदघाटन सेवा 28 अक्तूबर को बलिया से सांय 03.00 बजे रवाना होगी.

रेलगाड़ी संख्या 22428 आनंद विहार टर्मिनल-बलिया साप्ताहिक सुपर फास्ट भृगु एक्सप्रेस 29 अक्तूबर से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.35 बजे बलिया पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 22427 बलिया- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपर फास्ट भृगु एक्सप्रेस दिनांक 30 अक्तूबर से बलिया से प्रत्येक रविवार को रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

Advertisement

भृगु एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी सह-सामानयान के डिब्बे होंगे. साप्ताहिक सुपर फास्ट भृगु एक्सप्रेस रास्ते में खुर्जा, अलीगढ, कानपुर सेन्ट्रल, इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड, मंडुवाडीह, वाराणसी, गाजीपुर सिटी तथा करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement