scorecardresearch
 

बीएचयू ने छह छात्रों को निष्कासित किया

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के छह छात्रों को निष्कासित कर दिया गया और एक छात्र को निलंबन का आदेश दिया गया. ये छात्र सर सुंदर लाल अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का कामकाज रोक रहे थे और धरने पर बैठे थे.

Advertisement
X
1 छात्र को अगले आदेश तक निलंबित किया गया
1 छात्र को अगले आदेश तक निलंबित किया गया

Advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के छह छात्रों को निष्कासित कर दिया गया और एक छात्र को निलंबन का आदेश दिया गया. ये छात्र सर सुंदर लाल अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का कामकाज रोक रहे थे और धरने पर बैठे थे.

धरने पर बैठने की वजह से अस्पताल की चिकित्सा सुविधाएं और अकादमिक कामकाज बाधित हुआ. बीएचयू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अभिषेक कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, मृत्युंजय तिवारी, शशांक सिंह, शशि शेखर, वैभव कुमार तिवारी को निष्काषित कर दिया गया है, जबकि एक अन्य छात्र पवन कुमार सिंह को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.

बीएचयू के बयान में बताया गया है कि सीटी स्कैन सेंटर को बंद करने के बाद इन छात्रों ने तीन मार्च से विश्वविद्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया था. इससे विश्वविद्यालय की चिकित्सा सुविधाएं और अकादमिक कार्य बाधित हुआ. निष्कासित छात्रों ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के जरिए चलने वाले सीटी स्कैन सेंटर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. छात्रों ने दावा किया कि वे सीटी स्कैन सेंटर का नियंत्रण बीएचयू को मिल जाने और इसे बिना नफा-नुकसान के चलाने की मांगों को लेकर धरने पर थे.

Advertisement
Advertisement