बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. लिहाजा अब BHU के विवादास्पद वाइस चांसलर की मुश्किलें बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने BHU में कहा कि शुक्रवार तक हरहाल में वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी सामने आकर अपना पक्ष रखें, वरना आयोग उनको समन भेजकर बुलाएगा.
बीएचयू का किया दौरा
BHU के खुलते ही राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कैंपस में छेड़छाड़ की जांच को लेकर BHU का दौरा किया, जहां उन्हें लड़कियों से खान-पान और पहनावे को लेकर भी कई शिकायतें मिली. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष ने छेड़छाड़ मामले की जांच के साथ-साथ लैंगिक भेदभाव की जांच कराने का भी भरोसा दिया. इससे पहले बृहस्पतिवार को भी बीएचयू कैंपस में एक छात्रा से मारपीट की गई, जिसके बाद पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
बंद कमरे में की बातचीत
आयोग ने बंद कमरे में छात्र-छात्राओं, टीचर्स और कई कर्मचारियों से बात की. रेखा शर्मा को बताया गया की छेड़छाड़ के अलावा यहां लैंगिक भेदभाव भी होता है. लड़कियों के लिए आने-जाने के समय से लेकर नॉनवेज खाने और पहनावे तक को लेकर भी यहां भेदभाव होता है.
छात्राओं को दिलाया भरोसा
रेखा शर्मा ने करीब तीन दर्जन छात्राओं से बात की और उन्हें सब दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया. बंद कमरे में हुई इस बातचीत में कई छात्राओं के आंसू भी निकल आए, लेकिन सबने एक सुर से छेड़छाड़ और लैंगिक भेदभाव की बात तफसील से बताई. राष्ट्रीय महिला आयोग अपनी जांच टीम के साथ दो दिनों के बीएचयू दौरे पर है और जबरन छुट्टी पर भेजे गए वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी को शुक्रवार यानी आज महिला आयोग के सामने पेश होना है.
राष्ट्रीय महिला आयोग जांच जारी रखेगा
आज अगर वाइस चांसलर ऐसा नहीं करते हैं, तो आयोग उनको समन भेजकर दिल्ली बुलाएगा. वहीं, आज भी राष्ट्रीय महिला आयोग छेड़छाड़ और लड़कियों पर लाठीचार्ज को लेकर अपनी जांच जारी रखेगा.