2005 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की कमान संभाली और राज्य में कांग्रेस का परचम लहराया. 2009 के चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की और दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने और इतिहास बनाया. 1972 के बाद ये पहली बार था जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी थी, इसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करिश्मा बताया गया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के सदस्य भी हैं.