scorecardresearch
 

'सीधी बात' में बोले हुड्डा, कैथल में हूटिंग की पहले से थी जानकारी, मोदी ने जताया खेद

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कैथल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई हूटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में हुड्डा ने कहा कि उन्हें हूटिंग के बारे में दो दिन पहले से जानकारी थी. हुड्डा दावा किया कि उनके खि‍लाफ की गई हूटिंग पूरी तरह सुनियोजित थी और पीएम ने चाय पर चर्चा के दौरान घटना के लिए दुख भी जताया था.

Advertisement
X
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कैथल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई हूटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में हुड्डा ने कहा कि उन्हें हूटिंग के बारे में दो दिन पहले से जानकारी थी. हुड्डा दावा किया कि उनके खि‍लाफ की गई हूटिंग पूरी तरह सुनियोजित थी और पीएम ने चाय पर चर्चा के दौरान घटना के लिए दुख भी जताया था.

Advertisement

हूटिंग और इसकी जानकारी के बारे में सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा, 'मुझे इस बारे में दो दिन पहले से जानकारी थी. यह पूरी तरह सुनियोजित थी. हालांकि मुझे विश्वास था कि यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि‍ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है इसलिए ऐसा कुछ नहीं होगा.' हरियाणा के सीएम ने आगे कहा कि हूटिंग की घटना दुखद थी और इसे लेकर उनके समर्थकों में रोष था. लेकिन उन्होंने सभी को शांत किया. हुड्डा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चाय पर मुलाकात के दौरान हूटिंग के लिए खेद जताया था.

बीजेपी नहीं, व्यक्ति‍ विशेष की जीत
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को खारिज करते हुए भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बीजेपी की नहीं, व्यक्ति‍ विशेष की जीत है. हुड्डा ने कहा, 'ऐसा माहौल बनाया गया कि लोगों की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. ऐसे जैसे किसी व्यक्ति‍ के हाथों में जादू की छड़ी है. हरियाणा की जीडीपी राष्ट्र से बेहतर. नई सरकार के सत्ता में आते ही रेल का भाड़ा बढ़ा, कीटनाशक दोगुनी कीमत के हो गए. महंगाई रुकने की बजाय बढ़ी. हर क्षेत्र में लोगों की जेब पर भार बढ़ा. अगर मौजूदा बीजेपी सरकार कीमतों को यूपीए सरकार के भाव तक ही ले आए तो बहुत बेहतर होगा.'

Advertisement

आशा निराशा में बदल रही है
उपचुनाव में बीजेपी की हार को मुद्दा बनाते हुए हरियाणा के सीएम ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले लागों से कई वादे किए. लोगों ने विश्वास किया और वोट दिया, लेकिन बदलाव नहीं हुआ. ऐसे में लोगों की आशा निराशा में बदल रही है. उत्तराखंड और बिहार उपचुनाव में इसका असर दिखा है. हरियाणा में भी ऐसा ही होगा, तीसरी बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

स्वार्थी छोड़ रहे हैं पार्टी
राव इंद्रजीत और अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि वैसे नेता ही पार्टी छोड़ रहे हैं जो स्वार्थी हैं. हुड्डा ने कहा, 'राव इंद्रजीत पहले ही पार्टी छोड़ गए थे. बाकी जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं वह पहले भी कई बार छोड़ चुके हैं. स्वार्थी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्हें पता है कि यहां टिकट मिलने की उम्मीद कम है.'

विकास में सबसे आगे है हरियाणा
हरियाणा में मेट्रो सेवा की शुरुआत समेत तमाम उपलब्धियों की चर्चा करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में सबसे आगे है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के फॉर्मूले की चर्चा करते हुए कहा, 'यूपी में भाषण के दौरान एक बार प्रधानमंत्री ने कहा था कि विकास की पहचान प्रति व्यक्ति‍ आय है. हरियाणा में प्रति व्यक्ति‍ वार्षि‍क आय एक लाख 35 हजार है. यह गुजरात से भी अधि‍क है.'

Advertisement
Advertisement