scorecardresearch
 

अब प्रशांत भूषण बोले, कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा, जनमत संग्रह का संदर्भ गलत न लिया जाए

कश्‍मीर पर जनमत संग्रह‍ कराने का बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने अब कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और इसे चैलेंज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
X
प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण

कश्‍मीर पर जनमत संग्रह‍ कराने का बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने अब कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और इसे चैलेंज नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में प्रशांत भूषण ने कहा था कि कश्मीर के लोग सेना की तैनाती चाहते हैं या नहीं, इस सवाल पर जनमत-संग्रह होना चाहिए. भूषण के इस बयान पर काफी हंगामा भी मचा.

Advertisement

प्रशांत भूषण ने अपने ताजा बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी का कश्मीर मसले पर अपना एक मत है कि वह भारत का अभिन्न अंग है. इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं कि उन्होंने उसी मत को शेयर किया था. भूषण ने यह भी कहा कि जनमत-संग्रह को गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए.

प्रशांत भूषण के इस बयान पर मचा है बवाल
भूषण ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘यह अत्यंत जरूरी है कि हम लोगों के दिलों और मन को जीतें और अलगाव की भावना को उभरने से रोकें. इसके लिए जो पहली चीज किये जाने की जरूरत है, वह आर्म फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट(AFSPA) को हटाने की है जो सेना को मानवाधिकार के उल्लंघन के मामलों में छूट प्रदान करता है.’ उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मामलों में सेना की तैनाती लोगों की मंजूरी के बाद ही प्रभावी होनी चाहिए सिवाए ऐसे स्थानों पर जहां अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा जरूरी हो.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम जनमत संग्रह के पक्ष में नहीं
आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के बयान से किनारा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना तैनाती पर उनकी पार्टी (आप) जनमत संग्रह के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा, 'पार्टी जम्मू और कश्मीर में सेना की तैनाती पर जनमत संग्रह के पक्ष में नहीं है, लेकिन सेना तैनाती पर कश्मीरियों की भावना का खयाल रखा जाना चाहिए. प्रशांत भूषण ने जो कहा वो उनकी निजी राय थी.'

Advertisement
Advertisement