राजस्व गुप्तचर अधिकारियों ने एक भूटानी नागरिक को कथित तौर पर 4.42 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि किनले दोरजी नाम के इस आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शनिवार को राजस्व गुप्तचर निदेशालय के अधिकारियों ने रोका.
उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भूटानी नागरिक को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है. उसके पास 17 किलो सोना था जो एक एक किलो की 17 बेल्टों के रूप में था और उसे किनले ने अपनी कमर में बांध रखा था. पूछताछ के दौरान किनले ने दावा किया कि सोना उसे एक चीनी नागरिक ने दिया था लेकिन यह नहीं बताया कि यह किसे पहुंचाना है.
48 साल के किनले को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूत्रों ने बताया कि किनले ने पश्चिम बंगाल की ओर से देश में प्रवेश किया था और न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली की ट्रेन पकड़ी थी. भारत में प्रवेश करने के समय से ही राजस्व गुप्तचर निदेशालय के अधिकारी उसके पीछे थे और उन्होंने उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया.