गूगल मैप का देसी वर्जन भुवन 3D में लॉन्च हो गया है. इसरो ने 6 साल की रिसर्च के बाद इसे विकसित किया है. भुवन के 3D वर्जन की 5 नई बातें :
ये हैं खास बातें
1. यह स्मार्टफोन मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में लोगों को उपलब्ध होगा.
2. यह कुंभ जैसे बड़े आयोजनों पर भीड़ का प्रबंधन करने में मददगार होगा.
3. सरहद और द्वीपों पर पैनी निगाह रखेगा और आपदा प्रबंधन में उपयोगी.
4. देश के 300 से ज्यादा शहरों की हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें मौजूद.
5. सांस्कृतिक विरासतों का राष्ट्रीय डाटा इससे अपडेट किया जा सकता है.