मुम्बई के अंधेरी इलाके के एक होटल में रात भर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की शानदार पार्टी चलती रही. पार्टी में खेल की दुनिया के साथ-साथ सिनेमा, राजनीति और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
सचिन की इस शानदार पार्टी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, अरशद वारसी, सोनू निगम जैसे कई दिग्गज मौजूद थे.
सियासी पिच पर धमाल मचाने वाले भी इस पार्टी का लुत्फ उठाते देखे गए. शरद पवार और राज ठाकरे जैसे कद्दावर नेता भी मास्टर ब्लास्टर की पार्टी में शिरकत करना नहीं भूले.
फ़िल्म अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि सभी ने इस पार्टी का भरपूर लुत्फ़ उठाया. सचिन ने भी इन दिग्गजों के बीच जमकर पार्टी का मज़ा लिया.
गौरतलब है कि सचिन ने बीते शनिवार को ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा है. इसी मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने पार्टी आयोजित करके खास मेहमानों को दावत दी.