सीबीआई और राज्य भ्रष्टाचार निरोधी अधिकारियों से उच्च दर्जे के भ्रष्टाचार से आक्रामक तरीके से निपटने के लिए कहते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि यह धारणा बदलनी चाहिए कि ‘बड़ी मछलियां’ सजा से बच जाती हैं.
भ्रष्टाचार से निपटना अत्यंत आवश्यक
यहां सीबीआई और राज्य भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के एक अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का कोई एक इलाज नहीं है, इससे कई स्तरों पर लड़ा जाना है. मनमोहन सिंह ने कहा कि उच्चस्तरीय भ्रष्टाचार से आक्रामकता के साथ निपटा जाना चाहिए. व्यापक तौर पर यह धारणा है कि छोटे मोटे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है लेकिन बड़ी मछलियां सजा से बच जाती है, इसे बदलना होगा.