कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी बेहद सक्रिय हो गई हैं और वह ताबड़तोड़ बैठक कर अधूरे पड़े कामों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. सोनिया 12 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगी. इस बैठक में पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेता आदि शामिल होंगे.
A meeting of all All India Congress Committee (AICC) General Secretaries, State In-charges & leaders of State Legislature Parties called by Congress interim president Sonia Gandhi in Delhi on September 12. pic.twitter.com/j8uBESZbs3
— ANI (@ANI) September 6, 2019
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम और मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे विवाद के संबंध में बड़ा फैसला ले सकती हैं.
मध्य प्रदेश में अंदरुनी घमासान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है, लेकिन पार्टी की राज्य ईकाई में जमकर घमासान मचा हुआ है, और यह मामला अब आलाकमान तक पहुंच गया है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह और सूबे के वन मंत्री उमंग सिंघार के बीच जारी विवाद पर रिपोर्ट मंगाई है.
सोनिया ने यह रिपोर्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से मांगी है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरखाने चल रहे विवाद से वह बेहद नाराज हैं.
वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर बताया था. इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह पर पर्दे के पीछे से सरकार चलाने का आरोप भी लगाया था. आरोप लगाए जाने के बाद दिग्विजय सिंह मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई भी दी.
दिग्विजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पर होगा फैसला
मध्य प्रदेश में उठे अंदरुनी विवाद के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना भी इस बैठक का अहम मुद्दा रहेगा. अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी को सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार शाम को दिल्ली पार्टी ईकाई के पूर्व प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के नए अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से यह पद खाली है. सोनिया के आवास पर हुई बैठक में सभी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक तकरीबन 45 मिनट चली जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको भी शामिल हुए. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने बताया कि सोनिया ने आश्वस्त किया है कि सभी लोगों से चर्चा के बाद अगले 2 से 3 दिन में नए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा.