scorecardresearch
 

सोनिया गांधी ने 12 सितंबर को बुलाई बड़ी बैठक, राज्य प्रभारी भी होंगे शामिल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले हफ्ते 12 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. बैठक में पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेता शामिल होंगे जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी की अगुवाई में अगले हफ्ते कांग्रेस की अहम बैठक (फाइल-FB)
सोनिया गांधी की अगुवाई में अगले हफ्ते कांग्रेस की अहम बैठक (फाइल-FB)

Advertisement

  • सोनिया गांधी की अगुवाई में 12 सितंबर को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
  • मध्य प्रदेश विवाद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर लिया जाएगा फैसला

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी बेहद सक्रिय हो गई हैं और वह ताबड़तोड़ बैठक कर अधूरे पड़े कामों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. सोनिया 12 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगी. इस बैठक में पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेता आदि शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम और मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे विवाद के संबंध में बड़ा फैसला ले सकती हैं.

मध्य प्रदेश में अंदरुनी घमासान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है, लेकिन पार्टी की राज्य ईकाई में जमकर घमासान मचा हुआ है, और यह मामला अब आलाकमान तक पहुंच गया है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह और सूबे के वन मंत्री उमंग सिंघार के बीच जारी विवाद पर रिपोर्ट मंगाई है.

Advertisement

सोनिया ने यह रिपोर्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से मांगी है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरखाने चल रहे विवाद से वह बेहद नाराज हैं.

वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर बताया था. इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह पर पर्दे के पीछे से सरकार चलाने का आरोप भी लगाया था. आरोप लगाए जाने के बाद दिग्विजय सिंह मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई भी दी.

दिग्विजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पर होगा फैसला

मध्य प्रदेश में उठे अंदरुनी विवाद के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना भी इस बैठक का अहम मुद्दा रहेगा. अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी को सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार शाम को दिल्ली पार्टी ईकाई के पूर्व प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के नए अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से यह पद खाली है. सोनिया के आवास पर हुई बैठक में सभी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए.

Advertisement

बैठक तकरीबन 45 मिनट चली जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको भी शामिल हुए. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने बताया कि सोनिया ने आश्वस्त किया है कि सभी लोगों से चर्चा के बाद अगले 2 से 3 दिन में नए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement