scorecardresearch
 

News Wrap: बैन हटते ही चुनाव आयोग पर बरसीं मायावती, पढ़ें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें

बैन के 48 घंटे पूरे होने के बाद मायावती ने ट्वीट करके पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे है और चुनाव लाभ ले रहे हैं. उन पर आयोग इतना मेहरबान क्यों है? गुरुवार सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

Advertisement

बैन के 48 घंटे पूरे होने के बाद मायावती ने ट्वीट करके पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे है और चुनाव लाभ ले रहे हैं. उन पर आयोग इतना मेहरबान क्यों है? गुरुवार सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..

1. बैन हटते ही बरसीं मायावती- BJP पर ऐसी मेहरबानी जारी रही तो निष्पक्ष चुनाव असंभव

बैन के 48 घंटे पूरे होने के बाद मायावती ने ट्वीट करके पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे है और चुनाव लाभ ले रहे हैं. उन पर आयोग इतना मेहरबान क्यों है? अगर मेहरबानी जारी रही तो इस चुनाव का निष्पक्ष होना संभव नहीं है.

2. 95 सीटों पर वोटिंग जारी, पिछली बार NDA 68 पर पड़ा था भारी

Advertisement

यूपी की जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है, ये सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. छत्तीसगढ़ की 3, महाराष्ट्र की 10 में से 4, असम की 5 में से 2, कर्नाटक की 14 में से 6, ओडिशा की 5 में से 1, बंगाल की 3 में से 1, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट बीजेपी ने जीती थी.

3. वाराणसी से मोदी के खिलाफ लड़ेंगी प्रियंका? राहुल बोले- सस्पेंस बुरा नहीं

जब से प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री हुई है, तभी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पीएम मोदी को सीधा चुनौती दे सकती हैं. जब उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया, तो इन अटकलों ने और भी तूल पकड़ लिया.

4. उत्तर कोरिया ने किया नए हथियार का परीक्षण, क्या अमेरिका है निशाना?

कोरियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक  उत्तर कोरिया ने एक नए प्रकार के टैक्टिकल निर्देशित हथियार का निरीक्षण किया है. वहीं अमे‍रिका ने इस पर इस बारे में पहले से जानकारी होने की बात कही है.

5. दूसरा चरण: रजनीकांत से चिदंबरम तक, पोलिंग बूथ खुलते ही वोटिंग करने पहुंचे ये दिग्गज

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, रक्षा मंत्री व बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण व तेजस्वी सूर्या ने अपने वोट डाल दिया है. पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट के कराईकुड़ी पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला. पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम में भी यहां अपना वोट डाला.

Advertisement
Advertisement