scorecardresearch
 

जेटली के 'रेप छोटी घटना' बयान पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BigMinisterSmallRape

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को दिल्ली गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को 'रेप की छोटी सी घटना' बताकर विवादों में घिर गए हैं. इस बयान को लेकर जेटली की चारों तरफ निंदा हो रही है. लोगों का गुस्सा ट्विटर पर भी निकल रहा है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को दिल्ली गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को 'रेप की छोटी सी घटना' बताकर विवादों में घिर गए हैं. इस बयान को लेकर जेटली की चारों तरफ निंदा हो रही है. लोगों का गुस्सा ट्विटर पर भी निकल रहा है. ट्विटर पर #BigMinisterSmallRape ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

हालांकि बयान देने के बाद शुक्रवार को अरुण जेटली ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं, बल्कि क्राइम से पर्यटन विभाग में हो रहे नुकसान के बारे में बताना था.

जेटली ने गुरुवार को कहा था, 'हमारी कानून व्यवस्था और 'दिल्ली में हुई रेप की एक छोटी सी घटना' से दुनियाभर में गलत संदेश गया और इसकी वजह से पर्यटन विभाग को लाखों डॉलर्स का नुकसान उठाना पड़ा.'

ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह निकाला अपना गुस्साः










Advertisement
Advertisement