बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत सकपुरा गांव के समीप एक ट्रक पर हाई वोल्टेज वाले बिजली तार के टूटकर गिर जाने से ट्रक पर सवार 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त ट्रक पर करीब 80 लोग सवार थे और वे एक दाह संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर अपने गांव हुसैना लौट रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि भगवानपुर से जिला मुख्यालय हाजीपुर लौट रहे उक्त ट्रक में अभी भी आग लगी हुई है और उसमें फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है जबकि करंट लगने से झुलस गए कई अन्य लोगों को बस से निकालकर स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.