यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर चेनाकी मोड़ के पास एक बस और एक ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में शनिवार को 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित जैन ने बताया ‘‘पटना जिले के धनौरा थाने के अंतर्गत दुर्घटना उस समय हुई जब खचाखच भरी बस ने ट्रक को टक्कर मार दी.’’ उन्होंने कहा ‘‘क्षतिग्रस्त बस में अभी और शव फंसे हो सकते हैं.’’ जैन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है.