scorecardresearch
 

बिहार: लखीसराय में माओवादियों से मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 3 लापता

बिहार के लखीसराय जिले में माओवादियों के साथ रविवार को हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान लापता हो गये सुरक्षा बलों के 11 जवानों में से आठ के शव सोमवार को मिल गये, जबकि तीन अब भी लापता हैं.

Advertisement
X

बिहार के लखीसराय जिले में माओवादियों के साथ रविवार को हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान लापता हो गये सुरक्षा बलों के 11 जवानों में से आठ के शव सोमवार को मिल गये, जबकि तीन अब भी लापता हैं.

Advertisement

मुठभेड़ स्थल पर मौजूद लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों में बिहार सैन्य बल के छह अन्य जवान, कबइया पुलिस थाना प्रभारी भूलन यादव और एक कांस्टेबल शामिल हैं. इनके शव मिल गये हैं.

उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाका होने के कारण मुठभेड स्थल से पुलिसकर्मियों के शवों को हेलिकॉप्टर के जरिए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है. मुठभेड के बाद नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सीआरपीएफ, बीएमपी और सैप द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे कजरा में डेरा डाले हुए पुलिस महानिरीक्षक के एस द्विवेदी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें सात को बेहतर इलाज के पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के कुल 35 हथियार और कई मैगजीन लूट लिए जिसमें लापता लोगों के भी हथियार शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि कजरा थाना के अंतर्गत शीतलाकोरासी पंचायत के पहाड़ी इलाके में रामटालनगर गांव के समीप कांबिंग आपरेशन के दौरान रविवार दोपहर शुरू हुई मुठभेड देर शाम तक जारी रही थी.

Advertisement
Advertisement