संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट के चलते गया स्टेशन के करीब भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे पटरी से उतर गये. ट्रेन में सवार यात्री हादसे के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं.
गया के जिला पुलिस अधीक्षक सुशील खोपड़े ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पटरी से उतरे डिब्बे पलटे नहीं जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है.
हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. दुर्घटनाग्रस्त यह वही ट्रेन है जिसे कुछ महीनों पहले नक्सलियों ने पश्चिम बंगाल के बांसतला में बंधक बना लिया था.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि इस हादसे में किसी यात्री को खास नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया, ‘हमने विस्फोट की आवाज सुनी, लेकिन उन डिब्बों के यात्रियों के प्रभावित होने की मुझे जानकारी नहीं मिली है.’ उन्होंने बताया कि गया स्टेशन से ट्रेन रवानगी के बाद विस्फोट हुआ. यह विस्फोटक कास्ता और परारिया के बीच पटरी पर रखा गया था. घटनास्थल के लिए एक राहत ट्रेन रवाना की गयी है जिसमें चिकित्सक दल सवार है. विस्फोट के कारण 2445 अप भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और सात डिब्बे पटरी से उतर गये. गौरतलब है कि माओवादियों ने बिहार सहित छह राज्यों में सोमवार से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है. जिस स्थान पर विस्फोट हुआ वह पूर्व मध्य रेलवे के गया मुगलसराय सेक्शन में आता है.
‘आपरेशन ग्रीन हंट’ शुरू करने के खिलाफ बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के तीन जिलों में भाकपा (माओवादी) ने बंद का आह्वान किया है.