योग को लेकर छिड़े विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक विवादित बयान दे डाला है. 21 जून को योग दिवस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पटना में योग करने के प्रोग्राम पर निशाना साधते हुए नीतीश की जुबान फिसल गई.
योग से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा कि अमित शाह योग के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष ने अपना शरीर देखा है ? उन्हें योग की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए.'
नीतीश ने कहा कि योग एक स्वत: स्वीकार्य प्रक्रिया है. इस पर किसी तरह के विवाद और अकड़ की जरूरत नहीं है.